बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि निकाय चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दी जाएगी। उनका कहना है कि बीजेपी मौदान में जीत हासिल करेगी। वहीं चुनाव में बीजेपी के द्वारा मुस्लिम प्रत्याशी को भी टिकट देने की बात बताई है।
भूपेंद्र सिंह ने राज्य के अधिकारियों की बैठक खत्म होते ही बताया कि निकाय और सहकारिता चुनाव का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। वहीं विधानसभा क्षेत्र के 100 बूथ पर पार्टी स्थापना दिवस आने वाले 6 अप्रैल मनाया जाएगा।
कांग्रेस का उत्तरप्रदेश में कोई भविष्य नहीं है। राहुल को राजनीति विरासत की देन है। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी के द्वारा निकाय चुनाव को रोकने का हर तरीके से प्रयास किया गया।
भूपेंद्र सिंह ने बताया कि विधायक अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का माफिया था। 44 साल में पहली बार उसेे सजा दी गई है। इससे पहले की सरकार में लोग सत्ता के कारण माफिया के खिलाफ गवाही देने से डरते थे। अतीक को सजा ये बताता है कि कानून व्यवस्था राज्य में बेहतर है।