उत्तरप्रदेश राज्य के कानपुर देहात में बीते दिनों अग्नि हत्याकांड का मामला सामने आया था। जिसमें एक साथ मां बेटी की मौत हो गई थी। इस हत्याकांड के विवादों में फंसी लोक गायिक नेहा सिंह राठौर का अस्पताल में भर्ती का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को गायिका ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है। कानपुर देहात हत्याकांड मामले पर गायिका ने सरकार पर हमला किया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा था और उनसे 7 सवालों के जवाब भी मांगे थे।
इस घटना के बाद से नेहा सिंह राठौर लगातार टेंशन में नजर आ रही हैं। इसी घटना के कारण बीते दिन नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि डॉक्टर ने मुझे टेंशन लेने से मना किया है। शेयर वीडियो में नेहा अस्पताल में ड्रिप चढ़वाती हुई नजर आ रही हैं।
डॉक्टर ने स्ट्रेस लेने से मना किया है..#democracy #up @Uppolice @myogiadityanath @myogioffice pic.twitter.com/w3NlNiNWiO
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 24, 2023
आपको बता दें कि कानपुर देहात मामले में मां-बेटी हत्याकांड के बाद गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपनी आवाज उठाते हुए गीत के जरिए सरकार पर हमला किया था। गाना यूपी में का बा का दूसरा सीजन था। गाने की लाइनों से नेहा ने सरकार पर जमकर हमला बोला था। जिसके बाद कानपुर देहात पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजा और 7 सवालों के जवाब मांगे।
इस पूरी घटना में कानपुर देहात पुलिस ने नेहा सिंह राठौर के पति से इस्तीफे की मांग की वहीं नेहा के पति हिमांशु सिंह दृष्टि आईएएस कोचिंग में काम करते हैं। नेहा सिंह ने नोटिस के बाद भी संविधान का नाम लेते हुए अपने हक की बात की और वीडियो बनाया। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां सबको ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। अगर सरकार बीजेपी की है तो सवाल सपा से थोड़ी पूछूंगी साथ ही उनका कहना है कि मैं गाना गाती हूं और गाती रहूंगी।