Uttar News: विश्व शांति के लिए बौद्ध तीर्थ स्थलों का पैदल यात्रा कर रहे साउथ कोरिया(South Korea) से निकले बौद्ध भिक्षुओं(Buddhist monks) का दल आज यूपी के सिद्धार्थनगर(Siddharthnagar) जिले में पहुंचा। ककरहवा के रास्ते भारत नेपाल के ककरहवा बॉर्डर से भारत सीमा में प्रवेश करते ही सिद्धार्थनगर जिले के जिला अधिकारी संजीव रंजन, पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद और मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार सहित अन्य उच्च अधिकारियों ने इन बौद्ध भिक्षुओं का स्वागत किया।
9 फरवरी से 23 मार्च तक की है ये पदयात्रा
साउथ कोरिया से 108 बौद्ध भिक्षुओं का यह दल 9 फरवरी से 23 मार्च तक पदयात्रा पर निकला है। इस दल ने अपनी यात्रा की शुरुआत 29 फरवरी को सारनाथ से शुरू किया था और राजगीर , कुशीनगर होते हुए यह सुनौली के रास्ते मंगलवार को नेपाल में गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी पहुंचा और बुधवार की भोर में लुंबिनी से पैदल चलते हुए ककरहवा के रास्ते भारत में प्रवेश किया। यहां पर जिले के अधिकारियों ने भारत में प्रवेश करते ही यहां पर मोबाइल इमीग्रेशन की व्यवस्था पहले से की हुई थी ताकि बौद्ध भिक्षु की यह यात्रा सुगम हो।
बौद्ध भिक्षु का यह दल सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु स्तूप और गनवरिया राजा प्रसाद तक पहुंचा वहां पर इन लोगों ने घंटों ध्यान किया और सिद्धार्थनगर जिले में बन रहे विभिन्न बौद्ध से संबंधित स्थलों का दौरा किया। अपनी इस यात्रा के बारे में इस दल की अगुवाई कर रहे छंग हो सुनिम ने द्विभाषी के माध्यम से बताया कि उनके इस यात्रा का मकसद पूरे विश्व में शांति स्थापित करना है यहां पर उन्होंने भारत और साउथ कोरिया के संबंध को और बेहतर बनाने के लिए भी प्रार्थना की ।
उन्होंने कहा कि भारत की सेंट्रल और प्रदेश सरकार ने 43 दिन की इस यात्रा में उनका और उनके साथियों का बहुत ही ज्यादा ख्याल रखा उन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई इसके लिए उन्होंने भारत सरकार और प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जगह-जगह भारतीय लोगों ने तालियां और फूल की वर्षा कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया जिससे वह बहुत ही खुश हैं और यहां के लोगों के प्रति उनकी इज्जत और बढ़ गई है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…