UP NEWS: उत्तर-प्रदेश के कौशांबी में उधार के पैसो की लेन-देन में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा था। विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन दबंग युवकों ने सिपाही पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में सिपादी गम्भीर रूप से घायल हो गया। बता दें, युवको ने सिपाही पर किसी धारदार हथियार से वार किया था, जिससे सिपादी का सिर फट गया और उसे गहरी चोट आई। बताया जा रहा है कि, पुलिस पर हमला करने वाले दबंग युवक बीजेपी के नेता के बेटे है। पुलिस ने हमने के आरोपी बीटेपी नेता के दो बेटो को गिरफ्तार करके जांच कर रही है।
मामला यूपी में मौजूद कौशांबी जिले सैनी कोतवाली के करनपुर चौराहे का है। जहाँ ओमप्रकाश सोनकर नाम के एक फल विक्रेता का आरोप है कि कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता के बेटे ने फल की दुकान से 8 हजार रुपये का फल लिया और चार हजार रुपये का उधारी कर दिया था। मंगलवार की देर शाम बीजेपी पूर्व क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा ओमप्रकाश पासी का बेटा जयप्रकाश फल की दुकान पर गया था। इस दौरान ओमप्रकाश सोनकर का बेटा अकज दुकान पर मौजूद था।
ओमप्रकाश सोनकर के बेटे अकज ने जयप्रकाश से अपना उधारी पैसा माँगा तो यह बात जयप्रकाश को पसंद नहीं आई, जिसके बाद उसने घर से तमंचा और चाकू लाकर अकज पर हमला कर दिया। बता दें, फल विक्रेता के बेटे पर हमले की जानकारी किसी व्यक्ति ने सैनी कोतवाली पुलिस को दिया। जिसके बाद सैनी कोतवाली पुलिस के चौकी इंचार्ज सिराथू सिपाहियों के साथ मौके पर पहुँचे और बीजेपी नेता के बेटों को रोकने की कोशिश की।
आरोप है कि इस दौरान बीजेपी नेता के बेटे जयप्रकाश और रामूपासी ने पुलिस पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में विकास यादव नाम के सिपाही का सिर फट गया। हादसे की सूचना की जानकारी सिराथू सीओ को दिया गया। सिपाही के घायल होने की सूचना मिलते ही सीओ डॉ कृष्ण गोपाल सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सिपाही विकास यादव को इलाज के लिए सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया। तो वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले में बीजेपी नेता के बेटे जयप्रकाश और रामूपासी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें-
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…