India News(इंडिया न्यूज),UP News: दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों का धरना लगातार जारी है। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आगामी 5 जून को उनके जन्मदिन पर पर अयोध्या(Ayodhya) के रामकथा पार्क में एक रैली कर देश के सामने अपना शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि उनकी इस रैली में 11 लाख लोगों के शामिल होंगे।
बता दें कि सांसद बृजभूषणसिंह के प्रतिनिधि संजीव सिंह ने गुरुवार को बताया कि ”इस महारैली में देश भर के बुद्धिजीवियों से इस बात पर चर्चा होगी कि गंभीर अपराध के मामलों में कानून के प्रावधानों का दुरूपयोग करने वालों से कैसे निपटा जाए।” सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक संदेश में कहा गया है कि अयोध्या में एक ‘जन चेतना महारैली’ आयोजित की जाएगी। जिसमें देशभर से संतों, महंतों, राजनीतिक लोगों, सामाजिक संगठनों और कानून के जानकारों को आमंत्रित किया गया है।
रैली में 11 लाख लोगों को एकत्र करने का लक्ष्य-संजीव सिंह
संजीव सिंह ने अपने संबोधन में बिना किसी का नाम लिए हमला करते हुए कहा कि जो लोग दबाव की राजनीति कर रहे हैं और कानून की खामियों का दुरुपयोग कर चरित्र हनन कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए ताकि कोई भी कानून का ‘टूल’ के रूप में इस्तेमाल ना कर सके। उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के साथ-साथ बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है। इस रैली में 11 लाख लोगों को एकत्र करने का टारगेट रखा गया है।
गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के आरोप में डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में पहलवानों ने एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि अब पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
Kaushambi Crime: नाबालिग छात्रा को अगवाकर युवक ने किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…