होम / UP News: सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

UP News: सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

• LAST UPDATED : May 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज), UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज प्रदेश के तमाम अधिकारियों के साथ तमाम मामलों पर बैठक की। इस बैठक में उन्होंने प्रदेश में हो रहे कामों के प्रगति को लेकर समीक्षा (Review Meeting) भी की। उन्होंने अधिकारियों को तमाम निर्देश भी दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रदेश में निवेश कर रहीं औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इंसेंटिव प्रदान किया जा रहा है। ऐसे सभी प्रकरणों की गहन समीक्षा कर बिना विलम्ब समाधान किया जाए। औद्योगिक विकास विभाग द्वारा इसे शीर्ष प्राथमिकता देते हुए निस्तारित किया जाए।

ग्रामीण इलाकों में हो विकास के काम

सीएम ने इस दौरान कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों ने स्वास्थ्य सेवाओं की सहज-सुलभ उपलब्धता के लिए टेलीकंसल्टेंट और हेल्थ एटीएम की सुविधाओं को बढ़ाया जाए। इससे बीमारी की दशा में रिमोट एरिया के लोगों को अच्छे डॉक्टरों का परामर्श मिल सकेगा। हेल्थ एटीएम के लिए प्रशिक्षित मैनपावर तैनात किया जाए। टेलीकंसल्टेंट सेवा को विस्तार देते हुए इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। तहसीलों की कार्यप्रणाली में बड़े सुधार की आवश्यकता है।

शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण एक समय-सीमा के भीतर होना चाहिए। डिजिटाइजेशन को बढ़ावा दिया जाए। वरासत/उत्तराधिकार से जुड़े प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखा जाए। आमजन की अपेक्षाओं का ध्यान रखते हुए तहसीलों की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आमजन के बीच अच्छा संदेश

इस बैठक में सीएम ने कहा कि “अप्रैल माह में संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आमजन के बीच अच्छा संदेश गया है। लोगों में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ी है। हमें ऐसे ही प्रयास लगातार जारी रखने होंगे। गोरखपुर, बस्ती और देवीपाटन मंडल में इंसेफेलाइटिस, बरेली व आस-पास के मंडल में मलेरिया तथा बुंदेलखंड में चिकनगुनिया से बचाव के लिए सक्रियता और बढ़ाई जाए। साफ-सफाई और शुद्ध पेयजल के सेवन के लिए लोगों को जागरूक करें। बाल रोग विशेषज्ञों का भी सहयोग लें।

Also Read:

Fatehpur Road Accident: सीएम योगी ने भीषण सड़क हादसे पर जताया दुःख, अधिकारियों को दिए निर्देश

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox