उत्तरप्रदेश को सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है कि मौसम के पूर्वानुमान को लेकर किसानों को वक्त रहते जानकारी दी जाए। मौसम विज्ञानियों की चेतावनी सुदूर गांव तक किसान को टीवी, अखबार एंव स्थानीय प्रशासन की सहायता से जानकारी दी जाए। उनका कहना है कि ये पूर्वानुमान 24-48 घंटे का होना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि जब किसान अलर्ट होंगे तो क्षति भी कम होगी।
आपको बता दें कि उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण अगर किसी की दुःखद मृत्यु होती है तो मानव-वन्य जीव संघर्ष से कोई घायल होता है तो आपको बिना विलंब किए तत्काल पीड़ित परिवार से संपर्क किया जाए। वहीं राहत कोष से पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
उनका कहना है कि वर्षा तेज हवा, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक कारणों से गेहूं के साथ कई फसलें खराब हो सकती है। जो फसल पैदा की जा रही है। उसकी गुणवत्ता पर भी खराब असर पड़ सकता है। इस तरह की फसल को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर खरीदी जाए। इसके हिसाब से शिथिल किए जाने के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार किया जाए।
सीएम ने ये भी कहा कि गेहूं की फसल से होने वाले संभावित नुकसान की वजह से इस साल भूसे की कमी हो सकती है। इस हालात में पशुपालन विभाग की तरफ से गोवंश चारे की व्यवस्था कर ली जाए।