अयोध्या के साधु संत तो हमेशा योगी की तारीफ करते नजर आते हैं। लेकिन इस बार संत समाज ने नवरात्रि के साथ-साथ रामनवमी के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कराने की सीएम योगी आदित्यनाथ की अनोखी पहल का स्वागत करते हुए जमकर तारीफ की है। वहीं अयोध्या के हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने बताया कि मुख्यमंक्षत्री योगी जी महाराज का तहे दिल से आभार है कि उन्होंने ऐसा सोचा। इस कार्य से आम जनता को सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी और उनका कल्याण उनका कल्याण भी संभव है।
बता दें कि अयोध्या के तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने जो पहल की है। यह कार्य निश्चित तरीके से अभूतपूर्व है और साथ ही रामराज्य की स्थापना का यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। भारतीय संस्कृति फिर से पुनः प्रतिष्ठित होगी और जिस प्रकार से त्रेता युग में प्रभु श्रीराम ने राक्षसों का वध किया और रामराज्य की स्थापना की। ठीक उसी प्रकार से राज्य सरकार जो कार्य करने की सोच रही है। इस बात से अयोध्या के सभी साधु-संत प्रसन्न हैं। परमहंस दास ने बताया कि य़ोगी जी के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास करेगा।
राजू दास ने बोला कि योगी जी का तहे दिल से आभार है। जिन्होंने नवरात्रि के शुभ दिन पर दुर्गा सप्तशती का पाठ और रामनवमी के शुभ दिन पर रामचरितमानस का पाठ हर एक जिलों में करवाने का सोचा है। इससे प्रदेश के अंदर आम जनमानस का कल्याण होगा। वहीं विपक्षी दलों पर वार करते हुए राजू दास ने कहा कि सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर लगातार देख रहा हूं। तमाम राजनीतिक दल के लोग शुद्ध रूप से कालनेमि करने में लगे हुए हैं।