UP News: (In UP’s Mahoba, a Dalit family found it costly to bid farewell to their daughter’s wedding.): यूपी के महोबा में एक दलित परिवार को अपनी बेटी की का शादी विदाई करना महंगा पड़ गया। पिता, बेटी और परिजनों के साथ विशेष समुदाय के लोगों द्वारा घेराबंदी करके गाली गलौज करना फिर मारपीट करने की घटना ने परिजनों और रिश्तेदारों को परेशान कर दिया है।
पीड़ित परिवार ने 1 दर्जन से अधिक लोगों पर अवैध असलहा और धारदार हथियारों के बल पर घर में घुसकर हमला कर लूटपाट कर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस अधीक्षक ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
महोबा शहर कोतवाली के भीतर कोट मोहल्ले में रहने वाले विजय मैरिज हाउस में बेटी की शादी संपन्न कराने के बाद घर पर विदाई कराने के लिए आ रहा था। तभी भीतर कोर्ट कसोरा टोली में रहने वाले कुछ दबंग विशेष समुदाय के लोग चौराहे पर खड़े हुए थे। दुल्हन के उतरते ही इन लोगों ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी शुरू कर दी थी।
दुल्हन के पिता विजय द्वारा मामले का विरोध करने पर वहां मौजूद सभी दबंग आक्रोशित हो गए और मारपीट शुरू कर दी है। दबंगों का घर के अंदर तांडव रूपी आतंक देखकर, दुल्हन के रिश्तेदार और परिवारजनों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि, पुलिस से शिकायत के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि मोबाइल फोन के द्वारा दबंगों द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर घर में घुसकर अवैध असलम के साथ मारपीट करने की धमकी दी जा रही है। इस मामले से परेशान दलित परिवार ने शहर कोतवाली पहुंच पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
तो वहीं, हिंदू संगठन के लोग भी एकजुट होकर पीड़ित परिवार के समर्थन में उतर आए हैं। पीड़ित महिलाओं का कहना है, कि दबंगों ने हम लोगों के साथ अभद्रता के बाद सोने चांदी के जेवर लूट लिए हैं।
यह भी पढ़ें-
UP News: गैस एजेंसी के मैनेजर से दिनदहाड़े 6 लाख 24 हजार रुपए की लूट
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…