यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार व घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने में बाज नहीं आती हैं। घोटालेबाजों के लिए हमेशा जेल के दरवाजे खुले हुए हैं। पूरे राज्य के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त अलीगढ़ किया जाएगा। राज्य के अंदर कुछ ऐसी ताकतें हैं जो कानून व्यवस्था को डगमगाने का कार्य करती हैं। उनके इसी तरीकों के बीच होली एवं शब-ए- बरात के त्योहार शांति के साथ मनाए जा चुके हैं। वहीं राहुल गांधी के बात को लेकर बताया कि देश में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस पार्टी का देश के करोड़ों मतदाताओं ने नाम ही मिटा दिया है। अपने इस तरह के बयान से राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
डिप्टी सीएम बीते दिन यहां सर्किट हाउस में अपनी बात रखते हुए कहते है कि उन्होंने नगर निगम में स्मार्ट सिटी के तहत अफसरों के 95 फीसदी काम को पूरा करने के दावे को निभाए हैं। स्मार्ट सिटी के कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उनका कहना है कि विकास कार्यों की समीक्षा की गई है। खासकर सरकार की प्राथमिकता में शामिल राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के काम में विशेष ध्यान देने के आदेश भी दिए हैं।