UP CRIME: लखीमपुर खीरी जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने अपने नाबालिग सगे भतीजे को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों को घायल कर दिया। पुरा मामला पलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतरगत सिंगहिया मोहल्ले का है। निवासी हसमत अली का अपने भाई इब्राहिम व कालिया उर्फ बनने से जमीनी विवाद चल रहा था।
आपकों बता दें कि विवाद ने उस वक्त भयानक रूप ले लिया जब इब्राहिम व कालिया उर्फ बन्ने ने धारदार हथियार से अपने ही भतीजे पर हमला कर दिया बताया जा रहा है कि बच्चा स्कूल पढ़ने जा रहा था।उसकी उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है। इब्राहिम अपने 15 वर्षीय भतीजे इरफान पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। दूसरी तरफ वहीं अपने भाई अब्दुल रहीम पर भी उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया।
घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं आरोपी अपने डेढ़ से दो माह के भतीजे को भी मारना चाहता था। लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ ने बच्चो को बचा लिया। वहीं इस घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई।जिसके बाद सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने इरफान को मृतक घोषित कर दिया तो वही अब्दुल रहीम का प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इस घटना के दौरान परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।वहीं बताया जा रहा है कि एक आरोपी ने खुद को पुलिस के हाथों कर दिया है तो दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी में जुट गई है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
ये भी पढ़े-UP NEWS : अब्बास अंसारी से मिलने वाले नेताओं का होगा पर्दाफाश, जांच में जुटी एजेंसी जानिए पुरी खबर