UP News: लखनऊ एसटीएफ(Lucknow STF) और एसओजी ने शाहजहांपुर(Shahjahanpur) में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। दोनों टीमों ने 27 करोड़ों रुपए की कीमत की चरस और अफीम बरामद की है। बरामद की गई चरस और अफीम को नेपाल के रास्ते कार में छिपाकर लाया जा रहा था। जिस की सप्लाई हिमाचल प्रदेश में की जानी थी। फिलहाल दोनों टीमें मादक पदार्थ तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
दरअसल लखनऊ एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेपाल से सेंट्रो कार में छिपाकर चरस और अफीम को लाया जा रहा है जिसके बाद शाहजहांपुर एसओजी टीम की मदद से एसटीएफ ने थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर लखीमपुर हाईवे के पास एक सेंट्रो कार को घेराबंदी करके रोका। तलाशी लेने पर कार के पेट्रोल टैंक के पास एक छुपा हुआ चेंबर मिला। जिसमें 22 किलो चरस और 5 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई है। बरामद की गई तहसील की अंतरराष्ट्रीय कीमत 27 करोड़ रुपए आंकी गई है।
दोनों टीमों ने कार से सतीश कुमार और विवेक श्रीवास्तव नाम के दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पकड़ा गया सतीश कुमार गुप्ता मौजूदा वक्त में नेपाल में रह रहा था। तस्करों ने कार के अंदर ही एक खुफिया चेंबर बनाया था जिसमें मादक पदार्थ छिपाकर उसकी तस्करी कर रहे थे। पकड़ी गई चरस और अफीम को हिमाचल प्रदेश के शिमला और यूपी के कैराना में किसी व्यक्ति को सप्लाई करनी थी। लेकिन इससे पहले यूपी एसटीएफ और एसओजी के हत्थे चढ़ गए। फिलहाल दोनों टीमें पूछताछ करने में जुटी हुई है, की उनके दूसरे हैंडलर और सप्लायर कौन-कौन हैं?