UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य अपने रामचरित मानस वाले विवादित बयान को लेकर चर्चा में है। वहीं इस मामले ने ऐसा तुल पकड़ा है कि पंडित, मौलवी इत्यादि भी अपनी प्रतिक्रया इसमें दे रहें हैं। अभी तक रामचरित मानस पर विवाद चल रहा था लेकिन अब उन्होंने साधु- संतों के उपर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि “ये सब आतंकवादी हैं, इन्हें चढ़ावा देना बंद करो। ये कसाई हैं।” मौर्य के इस बयान से साधु संतो में काफी रोष है।
मौर्य के बयान पर अयोध्या के प्रसिद्ध संत ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित राकेश तिवारी (धर्मगुरु) ने कहा कि संसार में संत समाज ही ऐसा समाज है जो आज तक गरीब दलित सबको सम्मान दिया है आज भी संत समाज सबके यहां जाता है सबको आशीर्वाद देता है । आगे उन्होंने कहा कि एक संत समाज ही ऐसा है की पूजा के बाद में कहता है विश्व का कल्याण हो विश्व में शांति हो इसलिए संत कभी आतंकवादी नहीं हो सकता।
वहीं ज्योतिषाचार्य ने मौलाना मदनी के भी बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि मदनी जी को ये पता नहीं है कि सनातन धर्म से सभी धर्मो को लिया गया है। मदनी के दूसरे बयान ओम शब्द को अल्लाह कहने पर भी ज्योतिषाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया रखी उन्होंने कहा कि मदनी जी को शायद नहीं पता है कि जब ताजमहल बनाया जा रहा था तब मीनार गिरया जा रहा था तब किसी ज्योतिषाचार्य जी ने बताया था की अगर ओम लिखा जाएगा तो ताजमहल की मीनारें नहीं गिरेंगी। ओम को अगर उल्टा लिख दीजिए तो अल्लाह हो जाएगा तो ओम का नकल इन्होने किया अल्लाह बनाया। सभी धर्मो ने सनातन धर्म से ही या ऋग्वेद से ही अंश लेकर ही अपना धर्म बनाया।
ये भी पढ़ें- UP Politics: कौन है लक्ष्मण आचार्य जिन्हें मिली सिक्किम के राज्यपाल की जिम्मेदी, कैसे उनकी सादगी के होते हैं चर्चे