होम / UP News: मऊ जनपद आएं मंत्री प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, बजट को लेकर दिया बयान

UP News: मऊ जनपद आएं मंत्री प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, बजट को लेकर दिया बयान

• LAST UPDATED : February 8, 2023

(The minister in charge came to Mau district and gave his statement on the budget.): मंत्री प्रभारी ने मऊ जनपद में आकर बजट के ऊपर अपना बयान दिया। बयान में उन्होंने बजट के विपक्षी दल को जवाब दिया।

UP News: काफी लोगों ने बजट को अपनाया हैं, तो वहीं कुछ लोगों व दलों ने बजट का काफी विरोध किया। इसी दौरान मऊ के मंत्री अनिल राजभर ने बजट पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि, ‘विपक्ष के पास चर्चा के लिए कुछ बचा नही है। सरकार सदन के अंदर बजट पर चर्चा चाहती है। लेकिन विपक्ष सदन से भाग रहा है। बजट सत्र में विपक्ष को बोलने का ज्यादा मौका मिलता है लेकिन वह हाउस में क्यों नही बात रख रहे है।‘ अनिल राजभर ने विरोध पर निशाना साधते हुए कहा, विपक्ष के लोख प्रयास के बाद भी विपक्ष को बजट में कुछ नही मिल रहा है।

बजट में नहीं हैं पॉलिटिकल एंगलअनिल राजभर

कुछ दलों का मानना है कि इस बजट में पॉलिटिकल एंगल है। चुनाव को मध्यनजर रखते हुए बजट पास किया गया है। इसपर अनिल राजभर ने अपनी राय दी कि, ‘बजट में ऐसा कोई पॉलिटिकल एंगल नहीं है जिससे लोग कह सके की चुनाव में ध्यान को रख कर इस बजट को पास किया गया है।‘

मंत्री ने की बजट की प्रशंसा

बजट की प्रशंसा करते हुए मंत्री ने कहा कि, ‘भारत सरकार ने जो बजट प्रतुस्त किया है वह अमृत काल का पहला बजट है जो आने वाला पच्चीस सालों का रोड मैप तैयार करता है। मोदी जी का संकल्प है की देश जब आजादी का सताब्दी वर्ष मनाए तो एक विकसित राष्ट्र के रूप भारत शामिल हो।‘ साथ ही अडानी जी के मामले में जो भी हलचल फैली है उसपर मंत्री ने कहा, ‘जो वित्त मंत्री का बयान आया उस बयान को और एसबीआई के बयान को सुनना चाहिए और समझना भी चाहिए।‘

बस्तीयों में होगा सर्वे

प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने मऊ जनपद में एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि, ‘उत्तर प्रदेश की सरकार ने अभी ये फैसला लिया कि, विमुक्त जातियों का, अपने वनवासियों और मुसहर समाज के सभी लोगों का एक सर्वे होने जा रहा है। जिसका उद्देश्य उन बस्तीयों में रह रहे सभी लोगों के पास सारी बुनियादी सुविधाएं कैसे पहुंचाई जाएं इसी बात पर सर्वे होगा।‘

यह भी पढ़ें-

Mathura: अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा की बारी, कोर्ट में हाजिर हुए लड्डू गोपाल, जज बोले- हमने मान लिया भगवान आए हैं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox