UP News: होली इस साल 6 मार्च को मनाई जाएगी। इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। रेलवे ने त्यौहारों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेने चलाने का फैसला किया है। रेलवे कुल 5 जोड़ी ट्रेने चलाने की तैयारी में है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है अनुमति मिलने के साथ ही इन ट्रेनों के ठहराव का और इनके संचालन का फैसला होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के इस फैसले से पूर्वांचल और बिहार के लोगों को फायदा होगा। 5 जोड़ी ट्रेनों में 3 जोड़ी ट्रेने गोरखपुर से जबकि 2 जोड़ी ट्रेने छपरा से चलेगी। हालांकि अभी ये निर्धारण नही किया गया है कि ये सप्ताह में कितने दिन चलेंगी और वो किन रुटों पर चलेंगी। लेकिन त्योहार से पहले रेलवे उन लोगों को सहूलियत देने जा रहा है जो कि त्योहार के समय पर घर आते है। जिन ट्रेनों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है उनमें
यें भी पढ़ें- UP Politics: स्वामी प्रसाद के बयान से नाराज हैं अखिलेश, ले सकते हैं बड़ा एक्शन ?