उत्तरप्रदेश के कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी का गैंगस्टर एक्ट के तहत नोएडा में स्थित फलैट पुलिस सीज नहीं कर पाई। जब तक की कानपुर पुलिस फ्लैट सीज करने पहुंची तब तक फ्लैट बिक चुका था। जिसका नतीजा हुआ की पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। फ्लैट के कागजात की दोबारा जांच होगी फ्लैट की मार्केट वैल्यू 6 करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है। वहीं इरफान की कानपुर से लेकर उन्नाव में 6 नई संपत्तियों का भी पता चला है। पुलिस ने आयकर विभाग से इरफान के संबंधित जानकारी मांगी है।
आपको बता दें कि जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने जानकारी दी कि विधायक इरफान सोलंकी की गैंगस्टर एक्ट के तहत 150 करोड़ की संपत्ति सीज करने का काम चल रहा है। इस मामले में पुलिस बीते दिन गाजियाबाद की जमीन और नोएडा का फ्लैट सीज करने आई थी। विधायक का ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 स्थित 3-BHK फ्लैट है जो कि एक्सप्रेस पार्क व्यू-फर्स्ट अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित है।
फ्लैट में मौजूद गौरव गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 29 सितंबर 2022 को इरफान से इस फ्लैट को खरीद लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि रजिस्ट्री ऑफिस में पुलिस की जांच में पाया गया था कि इस फ्लैट की रजिस्ट्री इरफान सोलंकी के नाम पर है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में लग गई है।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी कि महाराजगंज जेल में कैद विधायक इरफान सोलंकी की बीबी नसीम और उनके भाई रिजवान की बीबी साइना के नाम दो फ्लैट और रहने की जानकारी मिली है। वहीं एक टेनरी, उन्नाव में करोड़ों की जमीन समेत छह नई संपत्तियों का विवरण मिला है।
जानकारी दें कि जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले विधायक इरफान सोलंकी का प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था।दोनों पक्ष प्लॉट अपना होने का दावा कर रहे थे। जिसका नतीजा हुआ कि मामला कोर्ट तक चला गया। बीते महीनें 7 नवंबर को इरफान और उनके भाई रिजवान के खिलाफ जाजमऊ थाने में एक महिला ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी गैर मौजूदगी में विधायक और उनके भाई ने उसके प्लाट पर कब्जा करने के इरादे से उनका घर फूंक दिया था।