UP News: भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित जनेश्वर मिश्र की आज पूण्यतिथि है। ऐसे में आज पक्ष विपक्ष के तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें हैं। यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पंडित जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने छोटे लोहिया की तस्वीर भी साझा की है।
डिप्टी सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “प्रसिद्ध समाज सेवक, शोषितों, पीड़ितों व वंचितों के प्रखर नायक तथा भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित जनेश्वर मिश्र की पूर्णयतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पूर्व सीएम ने लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘छोटे लोहिया’ स्व। जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।
सपा नेता शिवपाल सिंह याद ने भी छोटे लोहिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया है। शिवपाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि समाजवादी चिंतक और मानवीय शोषण व भेदभाव के विरुद्ध जनपक्ष के अग्रिम पंक्ति के प्रवक्ता ‘छोटे लोहिया’ जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आईपी सिंह ने भी छोटे लोहिया को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने उनकी तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा कि समाजवादी चिंतक विचारक छोटे लोहिया जी के नाम से विख्यात रहे स्व0 जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटिशः नमन।
ये भी पढ़ें- BJP NEWS: प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ में कहा कि
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…