UP Nikay Chunav: प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में इंतजार है बीजेपी के प्रत्याशियों की पहली सूची की। दरअसल अभी तक बीजेपी ने किसी भी सीट से प्रत्याशियों की सूची की घोषणा नही की है। वहीं तमाम लोगों ने जिन्होंने टिकट मांगे थे वो सूची का इतजार कर रहे है। बीजेपी ने कहा था कि पार्टी किसी भी विधायक, मंत्री या सांसद के परिवार या ऱिश्तेदारों को टिकट नहीं देगी। वहीं जानकारी निकल कर सामने आई है कि इस बार पार्टी वर्तमान अध्यक्ष, पार्षद की पत्नी, बहू, बेटी को टिकट दे सकती है, हालांकि अभी कोई सूची नहीं जारी हुई है।
निकाय चुनाव में फतह हासिल करने के लिए बीजेपी पूरा जोर लगा रही है। ऐसे में प्रदेश से लेकर केंद्र तक के मंत्री इस चुनाव में फतह हासिल करने के लिए आगे आने वाले हैं। पार्टी ने प्लान किया है कि निकाय चुनाव में प्रदेश से लेकर केंद्र तक के नेता प्रचार करेंगे। बीजेपी के लिए प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव लोकसभा के चुनाव के सेमीफाइनल के जैसे हैं। बीजेपी किसी भी स्थिति में इस निकाय चुनाव में फतह हासिल करने में लगी है।
समाजवादी पार्टी ने पहले ही विभिन्न सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं प्रथम चरण के मतदान को लेकर सपा के साथ-साथ सुभसपा ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। हालांकि दोनों पार्टियो ने तमाम जातिगत समीकरम को सेदते हुए टिकटों का बंटवारा किया है। वहीं बीजेपी का मंथन पूरा हो गया है। आज देर शाम तक प्रत्य़ाशियों की सूची जारी की जा सकती है।
Also Read: UP Bypoll: विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन आज से, दो विधानसभा सीटों पर होनें हैं चुनाव