होम / UP Nikay Chunav: सपा ने लगाए मतदाता सूची में गड़बड़ी और इवीएम सुरक्षा में धांधली के आरोप, पत्र लिख चुनाव आयुक्त से की शिकायत

UP Nikay Chunav: सपा ने लगाए मतदाता सूची में गड़बड़ी और इवीएम सुरक्षा में धांधली के आरोप, पत्र लिख चुनाव आयुक्त से की शिकायत

• LAST UPDATED : May 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज), UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में सपा ने मतदाता सूची में गड़बड़ी और ईवीएम की सुरक्षा में धांधली का आरोप लगाया है। वहीं मामले में चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई है। सपा ने पत्र लिख कर इस मामले की शिकायत की है। सपा की ओर से ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी गई है। सपा के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया कि “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त, उ0प्र0 लखनऊ को पत्र भेजकर स्थानीय निकाय चुनावों में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी, ईवीएम की सुरक्षा और सत्तापक्ष द्वारा मतदान को प्रभावित करने की शिकायतों के सम्बन्ध में उनका ध्यान आकर्षित करते हुए तुरन्त कार्यवाही की मांग की है।”

पहले चरण के दिन भी लगे आरोप

सपा ने निकाय चुनाव के पहले चरण के दिन भी चुनाव आयोग से तमाम शिकायतें की थी। तो वहीं बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाया था। समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। निकाय चुनाव के पहले दिन यानी कि पहले चरण के दौरान सपा के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से कई वीडियो ट्वीट किये गए जिसमे कहा गया कि विभिन्न जगहों पर वोटों में धांधली की जा रही है। अब सपा ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाया है। इस मामले में चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की बात कही है।

Image

दूसरे चरण के लिए रण

निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए रण जारी है। दूसरे चरण के वोट 11 मई को डाले जाएंगे। वहीं सारे चरणों के वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी। पहले चरण के लिए 9 मंडलों के 37 जिलों में वोटिंग कराई गई थी। वहीं बाकी बचे 9 मंडलो के 38 जिलों में 11 मई को वोटिंग होनी है। सारे मतों की गिनती 13 मई को होगी।

Also Read:

CM Yogi In Karnataka: हनुमान जी के जैसे अधर्म के खिलाफ संगठित होकर कांग्रेस को सबक सिखाना है, कर्नाटक में बोले सीएम योगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox