होम / Neha Singh Rathore : नेहा सिंह राठौर के समर्थन में आए अखिलेश यादव,यूपी पुलिस की कार्यवाही पर दी ये प्रतिक्रिया

Neha Singh Rathore : नेहा सिंह राठौर के समर्थन में आए अखिलेश यादव,यूपी पुलिस की कार्यवाही पर दी ये प्रतिक्रिया

• LAST UPDATED : February 22, 2023

(Akhilesh Yadav came in support of Neha Singh Rathore, gave this reaction on the action of UP Police): यूपी  पुलिस ने लोक कलाकार और सिंगर नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) पर बड़ा एक्शन लिया है। वहीं अब इसपर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। जहां उन्होंने बोला है कि “यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा, यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा।” जैसे की हम जानते हि है की नेहा सिंह राठौर हमेशा हि बीजेपी पर निशाना साधती है। अपने गानों के साथ बीजेपी पर तंज कशती रहती है। वहीं बीजेपी के विरोध में और कही ना कही समाजवादी पार्टी के पक्ष में रहती है। इस देखकर अब सपा प्रमुख ने सिंगर नेहा सिंह राठौर का समर्थन किया है।

सिंगर नेहा सिंह से पूछे गये सात सवाल

  • नेहा से पहला सवाल यह पूछा गया कि क्या आप इस वीडियो में स्वयं हैं या नहीं?
  • अगर आप इस वीडियो में खुद हैं तो क्या यह वीडियो आपने अपने यूट्यूब चैनल पर खुद से डाली है या नहीं?
  • Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger ये दोनों क्या आपके खुद के चैनल हैं और अगर हैं तो क्या आप इन दोनों चैनल को खुद चलाती हो या नहीं?
  • गीत के बोल क्या आपने खुद लिखे हैं या नहीं?
  • गीत में इस्तेमाल किये गए बोल की वज़ह से समाज में गलत प्रभाव पड़ रहा है, क्या आपको भी ऐसा लगता है या नहीं?
  • यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं।
  • उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं।

ये भी पढ़ें- Neha Singh Rathore Notice: यूपी में “का बा सिंगर” की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने थमाया नोटिस, पूछे कुछ गंभीर सवाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox