उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ दिल्ली में मुलाकात हुई है। लगभग उनके बीच 30 मिनट तक एक दूसरे के बीच बातचीत चलता रहा। इन दोनों की बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सरकारी आवास पर हुई है। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन की नई सूची पर अंतिम मुहर भी लगा दी है। इस मुलाकात के दौरान कभी भी संगठन की नई सुची जल्द ही जारी हो सकती है।
आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की उत्तर प्रदेश में बीजेपी की नई टीम की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी बीजेपी की इस नई टीम में जो नाम है वो प्रदेश महामंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री के पद पर कुछ नए चेहरे भी सामने आ सरते है। वहीं जहां नए चेहरे आएगें वहीं पुराने प्रदेश पदाधिकारी हटा दिए जा सकते है। नई सुची में पिछड़ों और दलितों पे खास करके ध्यान दिया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में जीत हासिल करने के लिए मिशन 80 का लक्ष्य लेने का निर्णय किया गया है। और इस कार्य को करने के लिए पार्टी अपनी पूरी रणनीति तैयार करने में लग गई है। आज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल यूपी के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बीते दिन लखनऊ में भी बैठक की थी। इस बैठक के दौरान नेताओं ने उन सीटों पर चर्चा की जो पहले हार चुकी है। वहीं 14 सीट जो बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में हार गई थी।