उत्तरप्रदेश में बीएसपी पार्टी के एक सांसद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। जिसके बाद सियासी पारा चढ़ गया है। बीते दिन जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव ने लखनऊ में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर योगी से औपचारिक मुलाकात की है। जिससे विपक्षी परेशान दिख रहे हैं।
यूपी में बीजेपी समेत अन्य विरोधी दल लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग चुकी है। वहीं सियासी पारा गर्म है। इस मुलाकात की पुष्टी करते हुए बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने सीएम योगी से मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की है। ट्विटर पर तस्वीर शेटर करते हुए लिखा “आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से एक औपचारिक मुलाकात की।”
आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश @myogiadityanath श्री योगी आदित्यनाथ जी से एक औपचारिक मुलाक़ात की।@CMOfficeUP @myogioffice pic.twitter.com/CK6Wc6oF5p
— Shyam Singh Yadav (@SSYadavMP) March 3, 2023
आपको बता दें कि पिछले महीने केंद्र सरकार के द्वारा बजट पेश के बाद उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी। दरअसल, बजट में जौनपुर के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 5 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है। योजना के तहत स्टेशनों को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस भी किया जाएगा। जिले के 5 स्टेशनों में सिटी स्टेशन, जफराबाद स्टेशन, मुंगराबादशाहपुर स्टेशन, शाहगंज स्टेशन और जौनपुर जंक्शन को लिस्ट में रखा गया है। सांसद ने बताया कि मै कई बार इस मामले में संसद में आवाज उठाई थी। उन्होंने लिखते हुए कहा कि सरकार ने इस बात पर ध्यान दिया इसके लिए तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद।