होम / UP Politics: CM योगी ने तोड़ा UP के सभी दिग्गजों का रिकॉर्ड, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती भी हैं इस मामले में पीछे

UP Politics: CM योगी ने तोड़ा UP के सभी दिग्गजों का रिकॉर्ड, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती भी हैं इस मामले में पीछे

• LAST UPDATED : March 2, 2023

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। अब सीएम योगी के नाम यूपी का सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मायावती (Mayawati) समेत कई दिग्गजों को पछाड़ दिया।

योगी ने तोड़ा पूर्व सीएम डॉ. संपूर्णानंद रिकॉर्ड

यूपी का सबसे ज्यादा समय तक सीएम बने रहने का रिकॉर्ड योगी के नाम हो गया है। बता दें कि उन्होंने अभी तक पांच साल और 347 दिनों तक लगातार सीएम बने रहने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री रहे डॉ. संपूर्णानंद के नाम था। कांग्रेस नेता के नाम पांच साल और 345 दिनों तक सीएम पद पर रहने का रिकॉर्ड था जो अब नहीं रहा। उनका ये रिकॉर्ड सीएम योगी ने मंगलवार को तोड़ दिया। सीएम योगी ने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और मायावती का रिकॉर्ड तो पहले ही तोड़ दिया था।

कौन कितने दिन रहा मुख्यमंत्री?

अब थोड़ा पीछे जाएं तो कांग्रेस की सरकार में डॉ. संपूर्णानंद भारत का संविधान लागू होने के बाद यूपी के दूसरे मुख्यमंत्री बने थे। उनसे ठीक पहले पंडित गोविंद वल्लभ पंत मुख्यमंत्री थे। इसके बाद ही यूपी की कमान  डॉ. संपूर्णानंद को मिली थी। तब 28 दिसंबर 1954 से 9 अप्रैल 1957 तक डॉ. संपूर्णानंद अपने पहले कार्यकाल में मुख्यमंत्री रहे थे। इसके बाद फिर कांग्रेस की सरकार में 10 अप्रैल 1957 से 6 दिसंबर 1960 तक मुख्यमंत्री रहे। हालांकि यूपी में अपना पांच साल का मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा करने वालों की लिस्ट बेहद कम है।

Also Read: Allu Arjun Rejected Jawan: ‘पुष्पा’ फिल्म के एक्टर ने आखिर क्यों ठुकरा दी शाहरुख खान की Jawan, इस खास किरदार का मिला था ऑफर, जानें क्या है पूरी खबर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox