होम / UP Politics: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश कहा- कमजोर या गरीब को कोई कुछ उजाड़ नहीं पाएगा

UP Politics: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश कहा- कमजोर या गरीब को कोई कुछ उजाड़ नहीं पाएगा

• LAST UPDATED : March 29, 2023

UP News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं, कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नही जानें चाहिए। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने को संकल्पित है।

सीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं

सीएम योगी मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे और एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं इस दौरान करीब 700 लोगों से मुलाकात कर उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। सीएम ने इस दौरान सब लोगों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

आम जनता ने लगाई सरकार सें आर्थिक सहायता की गुहार

मुख्यमंत्री योगी के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए।

महिलाओ की समस्या पर जल्द एक्शन लिया जाए- मुख्यमंत्री

सीएम योगी के सामने समस्या लेकर पहुंचे लोगों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी जनता दर्शन में एक महिला ने घर उजाड़े जाने की पीड़ा बताई जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उसे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, उनके रहते कोई भी किसी कमजोर या गरीब को उजाड़ नहीं पाएगा। मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि महिला की समस्या पर त्वरित एक्शन लिया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए।

ये भी पढ़े:- Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी से रखी समझौते की शर्त, वकील का आया ऐसा रिएक्शन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox