UP Politics: प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल को ओबीसी समाज का विरोधी बताया है। डिप्टी सीएम ने इसको लेकर ट्वीट किया है। केशव मौर्य ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर प्रहार किया तो वहीं पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। केशव मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “कांग्रेस और श्री राहुल गांधी चाहते हैं देश के 55% पिछड़ों को गाली भी दें और वोट भी लें,क्षमा याचना भी न करें,कांग्रेस का दोहरा चरित्र OBC को बर्दाश्त नहीं! प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के 140 करोड़ लोगों की सेवा में समर्पित परंतु वह गरीब परिवार के OBC वर्ग से आते हैं!”
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की एक कोर्ट ने मानहानि के मामले के 2 साल की जेल की सजा सुनाई है। राहुल को हुई सजा को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा था कि कांग्रेसी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकले हैं। उन्होंने आगे कहा था कि कोर्ट के फैसले के बावजूद भी कांग्रेस और राहुल गांधी उस अपमानजनक बयान को सही ठहरा रहे हैं, इससे पता चलता है कि ओबीसी समाज को लेकर उनकी सोच क्या है। वहीं उन्होंने कहा था कि ये सजा सही है और जो भी ओबीसी समाज का अपमान करेगा उसको सजा होनी ही चाहिए।
राहुल को मिली सजा पर राजनीति तेज हो गई है। इस मामले पर बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस हल्ला बोलने की तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस इस फैसले के विरोध में सड़क पर उतर सकती है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सरकार तानाशाही कर रही है। वहीं बीजेपी ने इस मामले को सही ठहराया है। सपा प्रमुख ने भी हाल ही में इस मामले पर ट्वीट करते हुए राहुल का समर्थन किया है। वहीं आज मायावती ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखा है।
Also Read: UP Politics: अखिलेश ने बताया बीजेपी को हराने का मंत्र, कांग्रेस को दी ये नसीहत
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…