UP Politics: पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का सपा पर बड़ा हमला बोला और कहा कि बीजेपी में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की नीति पर कार्य हो रहा है वहीं सपा में वन डिस्टिक वन माफिया पर काम होता था । मां विंध्यवासिनी का दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में एक एक माफिया धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, या तो जेल जा रहे हैं या जहां जा रहे हैं वहां से वापस नहीं आ पा रहे हैं । कुछ लोगों को दर्द हो रहा है, होता रहे । प्रदेश माफिया मुक्त हो रहा है । बीजेपी को जनता की चिंता है और कुछ दल माफिया तंत्र के आधार पर अपनी राजनीति पहुंच आगे बढ़ाते रहें है । बीजेपी माफिया तंत्र और माफिया मानसिकता दोनों को उत्तर प्रदेश में नहीं रहने देगी और जिन्होंने साहस किया उनकी तीन पीढ़ियां ऐसा साहस फिर कभी नहीं करेंगी ।
दरअसल विंध्याचल पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन किया पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने सपा पर जबरदस्त हमला किया कहा कि भाजपा भाजपा वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट पर कार्य कर रही है वहीं सपा की सरकार में वन डिस्टिक वन माफिया पर कार्य होता था । कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति से कार्य किया जा रहा है । एक-एक अपराधी या तो जेल चले गए हैं या फिर प्रदेश छोड़कर भाग गए है।
आज प्रदेश माफिया मुक्त हो रहा है जिसको लेकर कुछ लोगों को दर्द हो रहा है तो होता रहे बीजेपी को जनता की चिंता है और कुछ दल को माफिया तन के आधार पर अपनी राजनीति पहुंच आगे बढ़ाने की बीजेपी माफिया तंत्र और और माफिया मानसिकता दोनों को उत्तर प्रदेश में नहीं रहने देगी और जिन माफियाओं ने साहस किया है उनकी तीन पीढ़ियां फिर कभी ऐसा साहस करने के बारे में कभी सोचेंगी भी नहीं।
दिनेश शर्मा ने कहा कि दुर्गा सप्तशती और अखंड रामचरित्र मानस के पाठ को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश पर कहा कि संकट कटे मिटे सब पीरा जब हम संकट होते हैं तब हनुमान जी को याद करते हैं, उसी प्रकार धर्म ग्रंथ हमको सद कर्मो की ओर लेकर जाते हैं । राम रामचरितमानस से बढ़कर चरित्र निर्माण का कोई दूसरा ग्रंथ नहीं है भगवान श्रीराम मानव शरीर को धारण कर समाज को जोड़ने और समरसता का भाव जागृत करने का कार्य किए थे।
उन्होंने कहा कि इसके बाद से जीवन की मर्यादा जागृत भाव में आती है मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हमें ग्रंथों का सहारा लेना पड़ेगा। ग्रंथों के पाठ से बीजेपी 2024 के चुनाव की रणनीति तैयार कर रही है के प्रश्न पर कहा कि बीजेपी चुनाव के दृष्टिकोण से कोई काम नहीं करती है लोग चुनाव के दृष्टिकोण से आवाज उठाते हैं धर्म ग्रंथों को जलाने या पढ़ने की जरूरत नहीं है। समाज की बुराई को दूर करने की जरूरत है।