UP Politics: प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने आज सपा पर जमकर प्रहार किया। केशव मौर्य ने बीजेपी की लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर भी अपन बातों को रख। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा तो वहीं अखिलेश यादव पर भी प्रहार किया। केशव मौर्य ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अलग थलग पड़ गई है।
समाजवादी पार्टी पर आक्रामक होते हुए केशव मौर्य ने कहा कि सपा अब पूरी तरीके से अलग थलग पड़ गई है। वहीं उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि नेता प्रतिपक्ष भी पूरी तरीके से अलग थलग पड़ गए हैं। केशव मौर्य ने कहा कि पूरे सत्र में सपा अलग-थलग पड़ गई है। सपा पर आक्रामक होते हुए मौर्य ने कहा कि ‘उनका’ अपराधियों का साथ परिवार का विकास रहा है।
उमेश पाल हत्याकांड को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराधियों की धर पकड़ जारी है। वहीं उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में दोनो सुरक्षा में तैनात जवान शहीद हो गए। अपराधी चाहे जहां छुपे हो खोज निकालेंगे। जो शामिल होंगे उनकी भी जांच होगी। लोकसभा चुनाव को लेकर केशव मौर्य ने कहा कि प्रदेश की 80 में से 80 सीट जीतने के लिए तैयारी में हैं। सभी कार्यकर्ता पूरी तरीके से तैयारी में हैं।
यह भी पढ़ें- शकुनि को पालेंगे तो सत्यानाश होना ही होना है, विपक्ष को समझनी चाहिए ये बात: सीएम योगी