होम / UP Politics: पीएम ने वाराणसी से फूंका 2024 का चुनावी विगुल, काशी को मिली कई सौगात

UP Politics: पीएम ने वाराणसी से फूंका 2024 का चुनावी विगुल, काशी को मिली कई सौगात

• LAST UPDATED : March 24, 2023

UP Politics: पीएम मोदी और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय वाराणसी के दौरे पर रहे। पीएम मोदी ने यहां पर रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में आयोजित वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित किया। पीएम ने वाराणसी को कई विकास की परियोजनाओं से लाभान्वित भी किया। इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनंनदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ एवं कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल रहे। पीएम ने इस दौरान इस कार्यक्रम को संबोधित किया।

2024 की तैयारी में बीजेपी

पीएम के इस दौरे को 2024 के लोकसभा के चुनाव से जोड़ के देखा जा रहा है। दरअसल पीएम मोदी का ये दौरा तब हो रहा है जब प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में ही निकाय चुनाव होने को हैं। वहीं आगामी वर्ष में देश में लोक सभा के आम चुनाव होने को हैं। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है। देश की निगाहें इसपर होती है। इस बीच पीएम मोदी का आगमन बीजेपी की चुनावी रणनीति हो सकती है। वहीं इस अवसर पर पीएम ने विकास की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

रोप वे पर सफर करेगा बनारस

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में अक्सर आते हैं। पीएम मोदी का ये आगम आज हुआ है। पीएम ने इस दौरान वाराणसी को कई सौगात दी। पीएम ने रोवे की नींव भी रखी। इस रोपवे का निर्माण कैंट से गोदौलिया चौराहे तक किया जाएगा। इसमें कैंट स्टेशन को बड़े रूप में और विद्यापीठ, रथयात्रा स्टेशन आदि शामिल होंगे।

Also Read: PM In Kashi: प्राधानमंत्री का वाराणसी दौरा, बोले पीएम- “आप भले मुझे कहें मोदी, मै हूं आपका सेवक”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox