UP Politics: कल सीएम योगी राजस्थान के दौरे पर थे। वहां पर एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म देश का राष्ट्रीय धर्म है वही राम मंदिर देश का राष्ट्रीय का मंदिर है। इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। इस बयान को लेकर संभल के सपा सांसद की प्रकिया सामने आई है। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि सीएम सनातन धर्म से है वो उसकी बात कर रहें है। मेरा धर्म इस्लाम है मै अपने धर्म की ही बात करुंगा।
संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि सीएम के इस बयान मे मुझे कोई दखल नही देना है ना ही मैं कुछ कहना पसंद करुंगा। वो उनका बयान है। दूसरे धर्म के बारे में कुछ भी कहने की मुझे कोई जरूरत नहीं है। उस धर्म में कोई ठोकर खाएगा, गलती करेगा या क्या करेगा, इस पर मुझें कुछ कहने की कोई जरूरत नहीं है। ये बाते उन्होंने एक चैनल के साथ साक्षात्कार के दौरान कहीं।
सपा सांसद बर्क ने कहा कि उन्हें सीएम योगी के इस बयान पर कोई आपत्ति नही है। सांसद का कहना है कि सीएम योगी सनातन धर्म से ताल्लुक रखते है तो वो उसकी बात करते है मैं इस्लाम की बात करुंगा। क्यों कि मेरा धर्म इस्लाम है। जानकारी हो कि सपा सांसद बर्त हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है लेकिन इस मामले मे पर वो बचते नजर आए।
सीएम योगी कल राजस्थान के दौरे पर थे। सीएम योगी भीनमाल में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के कार्यक्रम में मौजूद रहे। यहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। यहां पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है, हम सभी अपने व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठते हुए इस राष्ट्रीय धर्म के साथ जुड़ते हैं। आज भारत का राष्ट्रीय मंदिर भगवान श्रीराम के मंदिर के तौर पर स्थापित हो रहा है।
ये भी पढ़ें- UP Politics : रामचरितमानस वाले विवादित बयान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य से मिले अखिलेश यादव