होम / UP Politics: प्रदेश में गरमाई जातिगत जनगणना पर सियासत, डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना

UP Politics: प्रदेश में गरमाई जातिगत जनगणना पर सियासत, डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना

• LAST UPDATED : February 19, 2023

UP Politics: प्रदेश में एक बार फिर से जातीगत जनगणना को लेकर फिर से एक बार सियासत गरमाने लगी है। समाजवादी पार्टी लगातार प्रदेश समेत देश भर में जातीगत जनगणना को लेकर बाते कह रही है। तो वहीं बीजेपी सपा पर हमलावर है। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा पर जमकर निशाना साधा है।

डिप्टी सीएम ने सपा पर साधा निशाना

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जातीय जनगणना की बात केवल ढोंग है,जब सरकार में थे तब मौनी बाबा अब बाहर तब मांग केवल 2024में चुनावी लाभ के लिए है जो नहीं मिलेगा। पहले अखिलेश यादव जी समाप्त हो रही सपा का बचाने को अध्यक्ष पद किसी और को सौंप जातिगत न्याय की शुरुआत संगठन से करें फिर ये बात करें।’

सपा का सरकार पर हमला

वहीं इस मामले पर वार पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है। सपा के राष्ट्रीय सचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपनी बातों को रखा उन्होंने भी इस मामले में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘जातीय जनगणना की मांग करने वाले श्री केशव मौर्य जी हफ्ते भर में ही अपने बात से पलट गए। आखिर भाजपा का पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आ ही गया। सपा का केंद्र में प्रधानमंत्री तो कभी नहीं था, लेकिन आप क्यों हीला-हवाली कर रहे हो, आपकी तो केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है।’

आपको बता दें कि प्रदेश भर में जातीगत जनगणना को लेकर सपा लगातार सरकार पर हमला कर रही है। इस विषय पर सपा और बीजेपी आमने सामने हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: 2025 तक देश को टीबी से मिलेगी मुक्ति, Deputy CM Pathak ने कहा- हर स्तर पर सरकार कर रही प्रयास

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox