UP Politics: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद सोनभद्र पहुंचे। सोनभद्र के शक्ति नगर थाना क्षेत्र के बीना स्टेडियम में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या देखी गई। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आगामी 24 मार्च को वाराणसी में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुंचने का आह्वान भी किया। आगामी 24 मार्च को प्रधानमंत्री वाराणसी के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान करोड़ो की विकास योजनाओ का शिलान्यास और उदघाटन भी करेंगे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनसे समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर लगातार टिप्पणी करने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि रामचरितमानस तो निषादों का दिल है। रामचरितमानस निषादराज से जुड़ा हुआ है ऐसे में यह स्पष्ट है कि स्वामी प्रसाद मौर्य निषादों के साथ साथ धर्म विरोधी भी हैं। अगर स्वामी प्रसाद मौर्य आगे भी इसी तरह बोलते रहे तो जो बची खुची समाजवादी पार्टी है वह भी पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। स्वामी प्रसाद मौर्य अगर दूसरे दल में गए हैं तो उन्हें इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए।
नवरात्र में यूपी सरकार द्वारा मंदिरों में पूजा हवन कराने की पहल का विरोध करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि सपा की सरकार में कब्रिस्तानों की बाउंडरी पर पैसा लुटाया जा रहा था तब कहाँ से पैसा आ गया। हिन्दू धर्म के उत्थान पर सरकार को और भी पैसा खर्च करना चाहिए।
Also Read: Gonda: देश गति दे रही डबल इंजन की सरकार, विकास के हुए अभूतपूर्व विकास: सीएम योगी