UP Politics: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिसिया जांच लगातार चल रही है। ऐसे में पक्ष विपक्ष के तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने मामले से जुड़े दो अभियुक्तों को गिरफ्तार को मार गिराया तो वहीं एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में कई नेताओं के बयान सामने आ चुके हैं। हाल ही में विधान सभा सत्र के दौरान इस विषय पर चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिली थी। सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि प्रदेश के माफियाओं को माटी में मिला देंगे।
उमेश पाल हत्याकांड में देवरिया के रामपुर कारखाना विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र चौरसिया का एक बड़ा बयान सामने आया है। अपने बयान में भाजपा विधायक ने कहा है कि ‘अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे लोग भी जल्द ही मारे जाएंगे या उनके साथ कोई ऐसी घटना होगी कि उनको एक सबक सीखने को मिलेगा।’ आपको बता दें कि अतीक अहमद पर उमेश पाल की हत्या का आरोप है। अतीक फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जबकि मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद है।
जानकारी हो कि रामपुर कारखाना विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने आगे कहा कि “अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे लोग भी जल्द ही मारे जाएंगे या उनके साथ कोई ऐसी घटना होगी कि उनको एक सबक सीखने को मिलेगा। जब सभी अपराधी एक-एक करके मार दिए जाएंगे तभी उत्तर प्रदेश की जनता चैन की नींद सो सकेगी। यूपी प्रदेश की पुलिस अपराधियों से निपटने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।”
आपको बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी लखनऊ के एसजीपीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- Bundelkhand ExpressWay: एक्सप्रेसवे पर सफर करना होगा महंगा, जानें क्या है टोल की नई कीमतें ?
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…