UP Loksabha Election 2024: 2024 के लोक सभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी (UP BJP) का लक्ष्य है कि इस बार उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर पार्टी जीत दर्ज करे। इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने क्लस्टर लोक सभा और विधान सभा प्रभारी संयोजकों से रिपोर्ट मांगी है। उनके द्वारा पिछले चुनाव में हारी गई सभी 14 सीटों की 15 दिनों के अंदर में रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन लोगों से कहा गया है कि 15 मार्च तक इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए और 31 मार्च तक सभी लोग बूथ सशक्तिकरण अभियान का एक सूत्रीय कार्यक्रम चलाने को तैयार रहें।
BJP कार्यालय में हुई बैठक में मंत्रियों के दौरों सहित अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई। क्लस्टर, लोक सभा और विधान सभा प्रभारी संयोजकों से इस संबंध में जवाब मांगा गया है कि आखिर इन सीटों पर हार की वजह क्या है? और इसको जीतने के लिए किन रणनीतियों पर काम किया जा रहा है। कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में 2019 के चुनावों में जिन लोकसभा सीटों पर सफलता नहीं मिल पायी। ऐसी 14 सीटों पर लोकसभा प्रभारी और संयोजकों के प्रवास के तहत क्षेत्र में नियमित संपर्क व संवाद स्थापित करना होगा। केन्द्रीय मंत्रियों के प्रवास पूरे हो चुके हैं। प्रवास के अगले दौर में केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बूथ विजय की कार्ययोजना पर माइक्रो मैंनेजमेंट के साथ काम करमा होगा।
यहां बता दें कि हारी सीटों की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह और अन्नपूर्णा देवी के दो चरण का दो चरण का दौर पूरा हो चुका है। इनके प्रवास का तीसरा चरण होली के बाद शुरू किया जाएगा। बैठक में प्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्रों के लिए तय कलस्टर की समीक्षा और आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा हुई।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…