होम / UP Politics: तीन तलाक और राम के ऊपर दिये आपत्तीजनक बयानों से विवादों में घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य

UP Politics: तीन तलाक और राम के ऊपर दिये आपत्तीजनक बयानों से विवादों में घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य

• LAST UPDATED : January 25, 2023

UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य हर बार सियासी विरोधियों के लिए विवादित बयान देकर आक्रमण होते रहे है। 25 साल से ज़्यादा वक्त तक यूपी में पिछड़े वर्ग के नेता के तौर पर वो सक्रिय रहे है। पर फिर भी स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में हैं.

विवादित बयान पर प्रसाद मौर्य पर FIR

रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी कर के समाजवादी पार्टी (SP) के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने करोड़ो लोगों की आराध्या राम की कथा रामचरितमानस के कुछ अंशों पर बयान देकर न सिर्फ रामचरितमानस को दलितों और वंचितों के खिलाफ बताया। बल्कि उन्होंने कहा कि, ‘हर घर में रामचरितमानस को नहीं पढ़ा जाता’। साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘तुलसीदास ने इस पुस्तक को अपनी खुशी के लिए लिखा था’। इस बयान के बाद ही स्वामी पर पुलिस केस दर्ज हो गया है। साथ ही हर तरफ विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। बता दें, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अभी तक इस बयान पर कुछ नहीं कहा है।

कभी गणेश पूजा, तो कभी तीन तलाक

स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2014 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) में रहते हुए भी उन्होंने हिंदुओं की विवाह परम्परा पर ही हमला बोला था। स्वामी प्रसाद का कहना था कि, हिंदू विवाह में गौरी गणेश की पूजा नहीं होनी चाहिए। जिसके साथ ही उन्होंने ये तर्क भी दिया था कि इससे दलितों को ग़ुलाम बनाया जाता है। 2017 में मीडिया के जरिए उन्होंने तीन तलाक का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि, मुस्लिम समुदाय के लोग तीन तलाक अपनी हवस मिटाने के लिए करते हैं। जिससे वो बीवियां बदलते रहे। इस विवादित बयान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की बहुत आलोचना हुई थी।

योगी सरकार में 5 साल रह चुके हैं मंत्री

स्वामी प्रसाद मौर्य पूरे पांच साल तक बीजेपी के मंत्री रहे है लेकिन 2022 के विधानसभी के चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद ने बीजेपी छोड़ते ही पार्टी को ‘राम का सौदागर’ बता दिया था। स्वामी प्रसाद ने कहा कि, ‘बीजेपी वाले राम का सौदा भी कर लेते हैं, और राम को बेच भी देते है’। उनके इस बयान पर बवाल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने इस बयान से पल्ला झाड़ लिया था।

यह भी पढ़ें- Pathan Release : रीलीज से पहले कई जगहों पर ”पठान” का भारी विरोध, मल्टीप्लेक्स संचालकों ने मांगी सुरक्षा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox