UP Politics: स्वामी प्रसाद के रामचरितमानस वाले बयान पर चल रहे विवाद के बीच मायावाती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने इस विवाद को सपा और बीजेपी की मिली भगत बताया है। बसपा सुप्रीमों का कहना है कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी धर्म की राजनीति करने में विश्वास करते हैं। इस प्रकार की बयानबाजी राजनीतिक स्वार्थ के लिए की जाती है। मायावती ने इस मामले में ट्वीट किया है और सपा समेत बीजेपी को भी घेरा है। मायावती ने इससे पहले मुगल गार्ड के नाम बदलने को लेकर अपनी बात रखी थी और बीजेपी की केंद्र सरकार को घेरा था।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक के बाद एक ट्वीट किया और रामचरितमानस विवाद को बीजेपी-सपा की मिली भगत बताया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि “संकीर्ण राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु नए-नए विवाद खड़ा करके जातीय व धार्मिक द्वेष, उन्माद-उत्तेजना व नफरत फैलाना, बायकाट कल्चर, धर्मान्तरण को लेकर उग्रता आदि भाजपा की राजनीतिक पहचान सर्वविदित है किन्तु रामचरितमानस की आड़ में सपा का वही राजनीतिक रंग-रूप दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण।”
आगे उन्होंने लिखा कि रामचरितमानस के विरुद्ध सपा नेता की टिप्पणी पर उठे विवाद व फिर उसे लेकर भाजपा की प्रतिक्रियाओं के बावजूद सपा नेतृत्व की चुप्पी से स्पष्ट है कि इसमें दोनों पार्टियों की मिलीभगत है ताकि आगामी चुनावों को जनता के ज्वलन्त मुद्दों के बजाए हिन्दू-मुस्लिम उन्माद पर पोलाराइज किया जा सके। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के हुए पिछले आमचुनाव को भी सपा-भाजपा ने षडयंत्र के तहत मिलीभगत करके धार्मिक उन्माद के जरिए घोर साम्प्रदायिक बनाकर एक-दूसरे के पूरक के रूप में काम किया, जिससे ही भाजपा दोबारा से यहाँ सत्ता में आ गई। ऐसी घृणित राजनीति का शिकार होने से बचना जरूरी।”
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई थी। बीजेपी ने इसे सपा की सोच बताया था लेकिन सपा ने इसे स्वामी प्रसाद का निजी बयान बताया था। बीजेपी का कहना था कि अगर सपा इसे स्वामी प्रसाद का बयान मानती है तो उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकालती है।
ये भी पढ़ें- MLC Election 2023: एमएलसी शिक्षक और स्नातक के 5 सीटों के लिए आज डाले जाएंगे वोट, शाम 4 बजे तक होगा मतदान
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…