UP
इंडिया न्यूज, चंदौली (Uttar Pradesh)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी भाभी के तेरहवीं में शामिल होने जिले के चकिया तहसील क्षेत्र में स्थित अपने पैतृक गावं भभौरा पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने स्वर्गीय भाभी के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिले के सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे और नोएडा से विधायक और रक्षा मंत्री के पुत्र पंकज सिंह ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मौके पर मौजूद अपने गांव के लोगों से एक एक कर मुलाकात की साथ ही रक्षा मंत्री अपने परिजनों से भी मिले और दुख की घड़ी को बांटने का प्रयास किया।
इस दौरान मीडिया से भी रक्षा मंत्री ने बात की। कांग्रेस सरकार में रक्षा बजट को लेकर और यूपी में राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यात्रा कर रहे हैं। यात्रा करते रहें। इस संबंध में मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है। उनका अपना फैसला है उनकी पार्टी का फैसला है।
रक्षा क्षेत्र में अपने सरकार के कामों की बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा किरक्षा क्षेत्र में भी भारत बड़ी तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है। हमने फैसला किया कि जो हमारे डिफेंस का बजट है। उसमें से अगर 68% हथियारों की खरीद होगी तो दुनिया में बने हथियार गोला बारूद कि नहीं होगी बल्कि भारत में बने भारतीयों द्वारा बनाए गए गोला बारूद और हथियारों की खरीद होगी। हम लोगों ने आत्मनिर्भर भारत के फैसले के तहत यह तय किया है कि अब सारे बड़े-बड़े टैंक गोला मिसाइल एम्युनेशन यह सब जो बनेंगे भारत में बनेंगे भारत वासियों के हाथों से बनेंगे भारत के लिए बनेंगे और सारी दुनिया के लिए भी बनेंगे।
कोरोना को लेकर पूछे गए सवाल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वैसे इस समय हमारे प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार से सजगता दिखाई है और पहले भी जिस तरह से उन्होंने त्वरित कुछ फैसले किए थे उसके परिणाम स्वरूप आज वैश्विक स्तर के संगठन भारत की भूमिका की सराहना कर रहे हैं। भारतीय सेना की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त है और अपनी सीमाओं की रक्षा कर रही है। भारतीय सेना बधाई की पात्र है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी को नए साल की बधाइयां। हमारी उत्तर प्रदेश सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व बहुत अच्छा काम कर रही है और केंद्र में तो मोदी जी की सरकार जिस तरीके से काम कर रही और मोदी जी ने जिस तरीके से सरकार चलाई है। उनके परिणाम स्वरूप अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा तेजी के साथ बढ़ी है और जो भारत 2014 में दुनिया के टॉप टेन इकोनॉमी में आता था अर्थव्यवस्था में आता था। आज दुनिया के टॉप फाइव इकोनॉमी मे आकर खड़ा हो गया है। मुझे तो ऐसा लगता है कि विश्व के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि 2027 समाप्त होते-होते भारत दुनिया के टॉप थ्री जो दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था है उस में आकर खड़ा हो जाएगा और अमृत काल समाप्त होते-होते 2047 तक हमारा भारत दुनिया की टॉप इकोनॉमी बड़ी दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
यह भी पढ़ें: G-20: वाराणसी में होगी जी-20 की चार बैठक, प्रशासनिक स्तर पर शुरू तैयारियां