UP: हाल ही में नेताजी मुलायम सिंह यादव को सरकार ने पद्म विभूषण से नावाजा। इसके बाद सपा के नेताओं ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है। इसी क्रम में अब इटावा के जिला पंचायत सदस्यों ने इटावा जनपद का नाम बदलकर नेताजी मुलायम सिंह के नाम पर ‘मुलायम नगर’ रखे जाने की मांग की है और इसका प्रस्ताव रखा है।
आपको बता दें कि एक बोर्ड की मीटिंग हुई इसमे विकास कार्यों के तहत सभी अधिकारियों की मौजूदगी रही और उसमें कई कार्य योजनाओं का प्रस्ताव भी आया,इस बैठक में इटावा जनपद में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
इस बैठक में जिला पंचायत सभागार और जिला पंचायत कांप्लेक्स का नाम नेताजी मुलायम सिंह के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है। वहीं इस बैठक में इटावा जनपद का नाम नेता जी के नाम पर रखने की मांग की गई।
बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव दिया गया कि जिस प्रकार जनप द का नाम इष्टिकापुरी से इटावा रखा गया था। वैसे ही अब इसका नाम इटावा से बदलकर मुलायम सिंह के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा गया है। लोगों का कहना है नेताजी ने इटावा के साथ देश के लिए काफी काम किया साथ ही ये उनका गृह जनपद रहा है ऐसे में जिला का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए।
नाम बदलने की प्रक्रिया और प्रस्ताव पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने बताया कि नेताजी मुलायम सिंह यादव को सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया इसके लिए धन्यवाद है लेकिन जिस प्रकार से नेताजी का नाम और उनका समाज सेवा संघर्ष का जीवन रहा है उनको भारत रत्न का सम्मान मिलना चाहिए।
इस मामले को लेकर जब रघुराज शाक्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव लाया गया है उसे पहले कैबिनेट जाएगा। राष्ट्रीय नेतृत्व और कैबिनेट इस मामले पर फैसला लेगा। अगर स्वीकृति मिलती है तो नाम बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि नेताजी ने क्षेत्र के लिए और देश के लिए काफी काम किया है। सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा है। ये गौरव उन्हें बीजेपी सरकार ने दिया है। बिना किसी के कहने पर ही सरकार ने फैसाला लिया था।
ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य पर आरोप लगाते कहा कि