UP के कारागार मंत्री ( Prison Minister) राज्य मंत्री सुरेश राही ( UP Minister Suresh Rahi) की कार उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब वो राजधानी लखनऊ ( Lucknow ) से देवरिया ( Deoria ) के लिए जा रहे थे। एनआई ( ANI) से मिली जानकारी के अनुसार उनकी कार एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। बताया गया है कि राज्य मंत्री को इस हादसे में हल्की चोटें आई हैं। जिस कार से वो जा रहे थे वो पूरी तरीके से छतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे के कारण उन्होंने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए जिसमे वो हिस्सा लेने जा रहे थे।
Uttar Pradesh Minister of Prisons Suresh Rahi met with an accident after his car collided with a tractor-trolley while it was en route to Deoria from Lucknow pic.twitter.com/0sNHDeE6BK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2023
उत्तर प्रदेश सरकार ( UP Government ) में राज्य कारागार मंत्री सुरेश राही रविवार को देवरिया जा रहे थे। उन्हें किसी कार्यक्रम में शामिल होना था। ऐसे में रास्ते में उनकी कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। घटना के बाद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के साथ ही आनन फानन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मंत्री को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।
जानकारी हो कि पुलिस ने कारागार राज्य मंत्री को पास एक होटल में ठहराया था। बताया जा रहा है कि कारागार राज्यमंत्री को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने उन्हें हवाईअड्डे के हेल्थ सेंटर पहुंचाया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वे विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। रिपोर्ट्स की माने तो ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- Budget 2023 : हैंडलूम व्यवसायियों ने की बिजली पर सब्सिडी की मांग… जानें, क्या है यूपी के लोगों की बजट से उम्मीदें ?