UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में कल बुधवार को तेज बारिश हुई है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग के हिसाब से गुरुवार को भी कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हल्की बारीश होने की संभावना गुरुवार को भी जताई है। जहां कल बुधवार को उत्तर भारत समेत यूपी के कई जिलों में भी बारिश हुई थी। मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी यूपी में आज ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में भी बदलाव आया है। वहीं कल बुधवार को यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओलवृष्टि हुई थी।
मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी यूपी के कई जिलो में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। हालांकि पूर्वांचल के भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य में बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।