UP: हाल ही में सीएम योगी ने आदेश दिया था कि आगामी चैत्र नवरात्र में हर जिले मे कुछ चिन्हित मंदिरो में दुर्गा सप्तशती के पाठ का आयोजन किया जाए साथ ही राम नवमी के खास अवसर पर प्रदेश भर में रामचरित मानस का पाठ किया जाए। इस फैसले को लेकर आदेश भी जारी किया गया था वहीं सरकार के इस फैसले पर विपक्ष हमलावर हो गया है। प्रदेश में इस फैसले को लेकर अखिलेश ने पहले ही सरकार पर हमला बोला था। इस फैसले पर अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ये फैसला देश की महिलाओं का अपमान करने वाला है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़ा किए साथ ही कहा कि महिलाओं के अपमान के लिए ये कदम काफी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “ढोल, गवार, शुद्र, पशु, नारी। सकल ताड़ना के अधिकारी।। उसी सुंदरकांड का हिस्सा, जिसका सरकार ने पाठ कराने का निर्णय लिया है यानी सरकार का यह निर्णय महिलाओं व शूद्र समाज को प्रताड़ित व अपमानित करने वाले 3% लोगों का बढ़ावा देने एवं 97% हिंदू समाज के भावनाओं को आहत करने वाला है।”
जानकारी हो कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपने रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान को लेकर पिछले लंबे समय से सुर्खियों में हैं। उन्होंने कहा था कि रामचरित मानस महाकाव्य में कई ऐसी लाइन है जो दलितों, वंचितों को महिलाओं को अपनामानित करती हैं। उन्होंने सरकार से मांग की थी कि रामचरितमानस पर बैन लगना चाहिए।
सीएम योगी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने फैसला लिया है कि चैत्र नवरात्रि में प्रदेश के सभी जिलों के कुछ चयनित मंदिरों में दुर्गासप्तशती का पाठ किया जाए। वहीं आदेश में कहा गया है कि रामनवमी के खास अवसर पर प्रदेश के मंदिरों में और मठों में रामचरितमानस का पाठ किया जाए एवं सुंदरकांड का आयोजन किया जाए।
Also Read: UP Politics: निकाय चुनाव में अकेले हिस्सा लेगी सुभसपा, ओपी राजभर ने किया ऐलान
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…