इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Remarks On Prophet)। भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई के बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी ने नुपूर शर्मा को निलंबित तो कर दिया है, लेकिन मुस्लिम संगठन अब नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करने लगे हैं। वहीं अखिलेश यादव ने यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह के बहाने नूपुर पर बीजेपी की कार्रवाई को दिखावा बता दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा नूपुर शर्मा पर सिर्फ़ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करे, बल्कि वैधानिक क़दम उठाए। विवादित बयान पर बीजेपी से निलंबन तो उनका भी हुआ था, जो आज उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं।
हालांकि एसपी सांसद एसटी हसन ने नूपुर और नवीन पर एक्शन के लिए बीजेपी का शुक्रिया अदा किया है। उधर, कांग्रेस ने बीजेपी के एक्शन को बाहरी ताकतों के दबाव में उठाया गया कदम बता रही है। इधर, कतर, ईरान और कुवैत ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा के नेता की विवादित टिप्पणियों को लेकर रविवार को भारतीय राजदूतों को तलब किया।
खाड़ी के महत्वपूर्ण देशों ने इन टिप्पणियों की निंदा करते हुए अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। कतर और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि राजदूत ने बताया कि वे ट्वीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते। ये हाशिए के तत्वों के विचार हैं।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू वर्तमान में कतर की यात्रा पर हैं और रविवार को उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुलअजीज अल सानी से मुलाकात की। इससे पहले, मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेश राज्य मंत्री सुल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने भारत के राजदूत को नोट सौंपा।
मंत्रालय ने भारत में सत्तारूढ़ दल द्वारा जारी बयान का स्वागत किया, जिसमें उसने पार्टी के नेता को निलंबित करने की घोषणा की। मंत्रालय ने कहा कि कतर भारत सरकार से सार्वजनिक माफी और इन टिप्पणियों की तत्काल निंदा की उम्मीद करता है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 23 शव बरामद, पीएम ने मृतक परिवारों को दो लाख देने को कहा