होम / Urea Started to be made in Fertilizer Factory : पीएम मोदी ने दबाया बटन, खाद कारखाने में बनने लगा यूरिया

Urea Started to be made in Fertilizer Factory : पीएम मोदी ने दबाया बटन, खाद कारखाने में बनने लगा यूरिया

• LAST UPDATED : December 7, 2021

इंडिया न्यूज, गोरखपुर।

Urea Started to be made in Fertilizer Factory : पीएम मोदी ने बटन दबाकर गोरखपुर खाद कारखाने, एम्‍स और मेडिकल रीजनल रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कर दिया है। ये योजनाएं करीब 9600 करोड़ रुपए की हैं। इसके साथ ही गोरखपुर खाद कारखाने में यूरिया का उत्‍पादन शुरू हो गया। लोगों ने नीम कोटेड यूरिया बनते स्‍क्रीन पर इसे देखा। पीएम थोड़ी देर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

59 जिलों में मेडिकल कॉलेज (Urea Started to be made in Fertilizer Factory)

2017 के पहले जहां यूपी के सिर्फ 12 जिलों में सरकारी और निजी मिलाकर कुल 17 मेडिकल कालेज थे। आज 59 जिलों में मेडिकल कालेज हैं। जहां नहीं हैं वहां के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं में यूपी लगातार मजबूत हो रहा है। पहले इंसेफेलाइटिस से मौतें होती थीं। आज इन पर लगाम लगी है।

विकास की ओर अग्रसर पूर्वांचल (Urea Started to be made in Fertilizer Factory)

सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल को बीमारियों का क्षेत्र माना जाता था। अब विकास की ओर अग्रसर है। पहले मलेरिया, कालाजार फिर इंसेफेलाइटिस से हर वर्ष सैकड़ों मौतें होती थीं। सरकारें मौन रहती थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने जहां गोरखपुर एम्‍स का 2016 में शिलान्‍यास किया था वहीं आज वे इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं। यूपी में अब 17 करोड़ लोग कोरोना वैक्‍सीन ले चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा कैंपेन पीएम मोदी के नेतृत्‍व में भारत चला रहा है।

(Urea Started to be made in Fertilizer Factory)

Read More: Lucknow Fire breaks in factory : लखनऊ में शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में भीषण आग, गैस सिलेंडर धमाके से फटे

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox