Uttarakhand News: देवभूमि का बदला मंजर, सरकारी जमीन पर अवैध स्मारकों ने बढ़ाई प्रशासन की परेशानियाँ, जानें पूरी खबर

Uttarakhand: उत्तराखंड अपने हिमालय, पवित्र नदियों, आध्यात्मिक केंद्रों, प्राचीन मंदिर और मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारों के लिए बहुत ही मशहूर है। लेकिन अब उत्तराखंड कुछ बदल गया है, आज उत्तराखंड में बड़ी तदाद में गैर कानूनी स्मारकों (मजारों) ने सरकारी जमीन पर मर्यादा का उल्लंघन करते हुए अवैध रुप से अतिक्रमण कर लिया है। इस बात को समझने के लिए पहनें आपकों ये जानना होगा कि एक मस्जिद और एक स्मारक में क्या अंतर है?

मस्जिद और स्मारक में अंतर

मस्जिद इस्लामी रिवाजो के अनुसार प्रार्थना की जगह से है जहां पर मुस्लिम इकठे होकर नमाज अदा करते है। वही स्मारकों (मजार) या दरगाह किसी औलिया या इस्लामी फकीर की कब्र होती है जिसे ज्यादातर सूफी फ़िरका मानता है, पर कई फिरके इसमें यकीन नही रखते और इसे गलत समझा जाता है।

102 स्मारकों को किया गया ध्वस्त

उत्तराखंड में स्मारकों (मजारों) को गिराने का काम जारी। बताते चलें कि अब तक ऐसी 1 हजार से ज्यादा स्मारकों को चिन्हित किया जा चुका है, जो वन विभाग या सरकार की दूसरी जमीनों पर अवैध कब्जा करके बनाई गई हैं और इनमें से अब तक 102 मजारों को सरकार द्वारा ध्वस्त किया भी जा चुका है।

कई स्मारकों में नही कोई मृत व्यक्ति नहीं

बताते चलें कि जब इन मजारों पर बुलडोजर चलाया गया तो वहां इन मजारों की जांच की गई। इस जांच में पता चला कि इन मजारों में जो कब्र बनी हुई हैं, उनमें से कई में मृत व्यक्ति के अवशेष ही नहीं हैं। यानी कब्र है और उस कब्र की एक मजार भी बनी हुई है। लेकिन उस कब्र में मानव अवशेष नहीं है इसका सीधा मतलब ये है कि, इन अवैध मजारों का निर्माण दो मकसद से किया गया है। पहला मकसद है- सरकारी जमीनों पर कब्जा करना और दूसरा- समाज के धार्मिक ढांचे पर भी अतिक्रमण कर लेना।

सरकारी जामिन पर अवैध कब्जा की प्रकिया है स्मारक

स्मारकों (मजारों) सबसे बड़ी बात ये है कि, इन मजारों के जरिए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की एक पूरी प्रक्रिया है। जिसे कि एक तरह का बिजनेस मॉडल भी कहा जा सकत है। इसके तहत सबसे पहले किसी सरकारी जमीन को चिन्हित करके वहां एक कब्र बना दी जाती है और फिर इसके बाद उस नकली कब्र को मजार का रूप दे दिया जाता है और धीरे धीरे उसका इतना विस्तार हो जाता है कि वो मजार किसी विशाल ढांचे में बदल जाती है। कुछ समय बाद यहां लोग आकर भी रहने लगते हैं।

एक पीर की कई मजारें

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान एक और बात सामने आई और वो ये कि उत्तराखंड में एक-एक पीर बाबा की अलग-अलग जगहों पर 5 से 10 मजारें बनी हुई हैं। जैसे अल्मोड़ा में एक मुस्लिम पीर की मजार है, जिसे कालू सैयद बाबा की दरगाह या उनकी मजार कहते हैं। लेकिन इन्हीं मुस्लिम पीर की मजारें दूसरे शहरों और जिलों में भी हैं। इनमें रामनगर में भी इनकी एक मजार बनी हुई है लेकिन यहां एक बड़ा सवाल ये है कि एक मुस्लिम पीर की कई जगहों पर कब्र या मजारें कैसे हो सकती है? इसी बात का जिक्र उत्तराखंड पुलिस की एक खुफिया जांच रिपोर्ट में किया गया है।

ये भी पढ़ें:- दर्दनाक! उत्तराखंड के चकराता में जिंदा जली 4 मासूम, रसोई में सिलेंडर बदलते समय हुआ ये बड़ा हादसा

Ritesh Mishra

रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago