India News (इंडिया न्यूज़),Uttrakhand News: बिहार से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने पौड़ी पहुंकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हे आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा का जनाधार बढाने के निर्देश दिये राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि गढवाल संसदीय सीट के साथ ही उत्तराखण्ड की तीन सीटों के लिये भाजपा कार्यकार्तओं को एकजुट कर भाजपा का जनाधार बढावाने का जिम्मा उन्हे हाईकमान ने सौंपा है।
जिसको लेकर वे पार्टी को बूथ लेबल तक भाजपा का परचम लहाराने के लिये एकजुट कर रहे हैं। बिहार से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने 2000 रूपये के नोट चलन से बाहर होने पर कहा कि 2000 के नोट चलन से बाहर होने से जमाखोर घबराये हुए हैं। जिनके यहां ईडी की रेड लगातार पड़ रहे हैं और वही वजह है कि विपक्ष भी इसलिए जमकर शोर मचा रहा है।
राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बिहार में महागठबंधन से बनी सरकार और इसकेे मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मानसिक रूप से जनता महागठबंधन और नितीश को नकार चुकी है और अब सिर्फ समय अवधि समाप्त होने का इंतजार जनता कर रही है ताकि चुनाव का समय आते ही अपने मत का जनता सही प्रयोग कर पाये।
Green Apple Benefits: क्या हरे सेब खाने से होती है यह बीमारीयां दूर,और क्या है फायदे?