Varanasi: सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के दौरे पर पहुंचे। यहां पर वो पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं इस दौरान वो काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। सीएम ने इसी के साथ रिकार्ड बनाया। वो ऐसे सीएम बने जिन्होंने 100 बार से अधिक काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया। इससे पहले किसी भी नेता ने बतौर सीएम ये रिकार्ड स्थापित नही किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं। उन्होंने पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम ने 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एकीकृत पैक हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी की।
एकीकृत पैक हाउस से वाराणसी और आस-पास के जिलों के किसानों को अत्यधिक लाभ होने वाला है क्योंकि इससे उनके कृषि उत्पादों के निर्यात में भी सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। सीएम योगी ने 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में 1450 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Also Read: CM Yogi In Varanasi: सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों की समीक्षा की