India News (इंडिया न्यूज), Varanasi News: पीएम मोदी (PM Modi) के ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया। इसको लेकर विशेष तैयारियां की गई थी। वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह दिखा। वहीं गंगा किनारे बने नमों घाट पर पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने की विशेष व्यवस्था की गई थी।
ऐसे में यहां पर लोगों ने कहा कि ये एक साकारात्मक उर्जा देने वाला कार्यक्रम है। बता दें कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति के हृदय को छूने और आलोकित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ की सौवीं कड़ी को नमामि गंगे ने गंगा किनारे भव्य नमो घाट पर नागरिकों के साथ सुना।
‘मन की बात’ कार्यक्रम जनता के साथ संवाद का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है। इस कार्यक्रम का देश के लोगों पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ सुनने के लिए नमो घाट पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
सभी समुदाय एवं वर्ग के लोगों ने पीएम मोदी की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘मन की बात’ ने भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपरा में सामान्य लोगों की रुचि को पुनर्जीवित किया है। ‘मन की बात’ के सौवें संस्करण में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संस्कृति, परंपरा, लोक कला, वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत और पर्यावरण में रुचि को पुनर्जीवित करते हुए लोगों के दैनिक विषयों पर चर्चा की।
भारत की समृद्धिशाली विरासत के उत्थान हेतु लोगों को जागरुक किया। जमीनी स्तर पर लोगों को पहचान दिलाती ‘मन की बात’ ‘ की सौवीं कड़ी से पीएम मोदी ने समस्त देशवासियों से एक बार फिर से आवाह्न किया कि वह देश की विकास यात्रा में शामिल हों ।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों की भावनाएं समझते हैं और उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों की उपलब्धियों को उजागर किया है।उन्होंने कहा कि यही कारण है कि प्रधानमंत्री विश्व के सर्वाधिक प्रमुख नेताओं में एक हैं। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला समेत बड़ी संख्या में सभी वर्गों के स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- CM In Karnataka: कर्नाटक चुनाव में सीएम योगी की हुंकार, कहाः “विदेशी हुकूमत वाले मार्ग पर काम करती थी कांग्रेस”
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…