India News (इंडिया न्यूज़), Kumar Akash, Varanasi: 22 साल के अनुष्का मौर्या ने 5 फीट 4 इंच के कैनवास पेंटिंग में भारत के प्रमुख मंदिरों का चित्रण किया,आज वह पेंटिंग वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया, दरअसल अनुष्का 12 की पढ़ाई करने के बाद वाराणसी के पांडेपुर स्थित बीआर फाउंडेशन संचालिका पूनम राय के साथ फाइन आर्ट की तैयारी कर रही थी इसी बीच अनुष्का ने भारत के 28 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश के फेमस मंदिरों का चित्रण किया, और यह चित्र वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया।
इंडिया न्यू़ तीन भाई और तीन बहनो में सबसे छोटी है अनुष्का, पिताजी करते हैं मंडी में आढ़त का कार्य शुरू से ही अनुष्का का पेंटिंग में रूचि था। वह बीएचयू में एडमिशन के लिए फाइन आर्ट की तैयारी कर रही है। वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में अनुष्का के पेंटिंग का नाम दर्ज होने पर अनुष्का के परिवार वाले काफी खुश है।
वाराणसी की समाजसेवी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित पूनम राय ने अनुष्का को पेंटिंग सिखाने में गुरु का काम की है। पूनम राय इसके पहले 2017 में 648 महिलाओं की तस्वीर एक पेंटिंग में बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में अपना नाम दर्ज कर चुकी है,उसके साथ ही 2019 में पूनम मौर्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भारत के राष्ट्रीय ध्वज के बीच घाटों के ऊपर उनकी तस्वीर उकेरी थी जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावुक अंदाज में पूनम राय से मुलाकात किया था और ढेर सारी शुभकामनाएं दी थी।
अनुष्का बीएफए की फाइनल ईयर की छात्रा है और उन्होंने बहुत मेहनत करके यह रिकॉर्ड स्थापित किया है। अनुष्का की सफलता के लिए वह अपने माता-पिता और बीआर फाउंडेशन परिवार को धन्यवाद देती है। उनके भाई शशांक, मयंक,शिवम और बहन मोनिका,सोनिका ने अनुष्का के सम्मान पर हर्ष व्यक्त किया।