India News(इंडिया न्यूज़),Varanasi News: इन दिनों भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। इसी कड़ी में जी-20 समूह के सम्मेलनों के क्रम में आज हस्तकला संकुल में विकास मंत्रियों की बैठक शुरू होगी। इसकी अध्यक्षता की जिम्मेदारी विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर को दी गई है। एस जयशंकर के मुताबिक, बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वीडियो के माध्यम से विशेष संबोधन करेंगे। इसके बाद मंत्री मंत्रियों का संगठन कूटनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा करेगा।
भविष्य के विकास मॉडल को लेकर एक चर्चा होगी। इसके लिए दो सत्रो का आयोजन किया गया है। बता दें पहला सत्र बहुपक्षवाद में तीव्र विकास के लिए सामूहिक कार्रवाई की रणनीति बनाई जाएगी तो वहीं दूसरे सत्र में हरित विकास पर चर्चा होगी। इस सत्र में पर्यावरण को लेकर चर्चा होगी। जी-20 देशों के तीन दिवसीय (11-13 जून) सम्मेलन की शुरूआत रविवार देर शाम गाला डिनर के साथ शुरू हुई। विदेशमंत्री डा एस जयशंकर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अलग-अलग देशों के विकास मंत्रियों का स्वागत हुआ। साथ ही इसमें कहा गया कि बैठकों का दौर सोमवार से शुरू होगा।
इससे पहले दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले जी-20 देशों के मेहमान रविवार को काशी आए। एयरपोर्ट से होटल और उसके बाद G20 समिट की बैठक में शामिल होने के लिए विदेशी डिप्लोमेट्स वाराणसी पहुंचे। रविवार, 11 जून शाम दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा सेवा निधि की भव्य आरती देख मंत्रमुग्ध हो गये। योगी सरकार की ओर से विदेशी आगंतुकों के सत्कार के लिए यहां महाआरती का आयोजन किया गया। गंगा तट पर ग्रैंड वेलकम से जी-20 के डिप्लोमैट्स भी अभिभूत दिखे। इसके लिए जिला प्रशासन और गंगा सेवा निधि की ओर से तैयारियों को पहले ही पूरा करा लिया गया था।
Varanasi News: मां गंगा की महाआरती देख G-20 देशों के डेलिगेट्स हुए मंत्रमुग्ध, कहा-अद्भुत मिली शांति
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…