होम / Weather Update : प्रदेश में फिर पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update : प्रदेश में फिर पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

• LAST UPDATED : January 15, 2023

लखनऊ: प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पड़ने जा रही है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी है. कुछ दिनों से हल्की धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस की ली थी लेकिन मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार से फिर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सर्दी सितम ढाएगी. इस हफ्ते सर्दी से निजात मिलने की संभावना कम है.

प्रदेश में आज कई जगहों पर धूप खिली थी जिस कारण लोगों ने राहत ली लेकिन एक बार फिर सोमवार से सर्दी बढ़ेगी जिस कारण लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. बढ़ती ठंड के कारण कई जनपदों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. वही कई अन्य जनपदों में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. ऐसे में ठंड से कब निजात मिलेगी इसको लेकर कुछ कहा नही जा सकता.

जानकारी हो कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण शीतलहर देखने को मिलेगी. साथ ही कई इलाकों में कोहरा छाया रहेगा. ऐसे में लोगों को कई प्रकार की समस्या हो सकती है. ठंड और धूंध के कारण ट्रेनों के आवामन में काफी परेशानी हो रही है. प्रदेश से गुजरने वाली तमाम ट्रेने घंटों लेट चल रहीं हैं. वही दर्जन भर ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर रखा है.

ये भी पढ़ें- Nepal Plane Crash : भीषण विमान हादसे में गाजिपुर के 4 लोगों की मौत, परिवार में कोहराम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox