लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का तगड़ा झटका लगा है. प्रदेश के इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है. ऐसे में लोगों का जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित है. स्थित में सुधार को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अभी हाल फिलहाल में किसी प्रकार का कोई सुधार दिखने को नही मिल रहा है. वही बात करें आने वालो दिनों की तो मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. जिस कारण ठंड में और इजाफा हो सकता है.
इस बीच मौसम विभाग मे अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आने वाले दिनो स्थिति यही बनी रहने वाली है. वही आगामी दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में ठंड का सितम और बढ़ सकता है. गांव से लेकर शहर तक लोग ठंड से ठिठुर रहें हैं. लोगो का जीवन पूरी तरीके से प्रभावित है.
विजिबिलटी रही शून्य
घने कोहरे और शीतलहर के कारण प्रदेश के कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य हो गई है. लोगों को गड़िया चलाने में दिक्कत हो रही है. कम विजिबिलिटी के कारण लोग अपने गंतव्य तक देरी से पहुंच रहें है. वही सड़कों पर गाडियां हेड लैंप जलाए नजर आ रही हैं.
ट्रेनों की थमी रफ्तार
आपको बता दें भीषण ठंड ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. देश के विभिन्न देंशो से आने वाली दर्जन भर से अधिक ट्रेने घंटों लेट चल रही है. जिस कारण लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनो के लेट चलने से यात्री स्टेशन पर ही ठिठुरने को विवश हैं.
ये भी पढ़ें- Ayodhya: राम मंदिर निर्माण का 45% निर्माण कार्य पूरा, 2024 जनवरी में रामलला होंगे विराजमान